DA 7th pay commission Update कर्मचारियों को उम्मीद थी कि गणेशोत्सव के दौरान मंहगाई भत्ते DA तथा बकाया एरियर्स का भुगतान हो जाएगा, लेकिन अब जो खबर मिल रही है उसके अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में डीए में इजाफा तथा एरियर का भुगतान हो पायेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महंगाई भत्ते का औपचारिक ऐलान 28 सितंबर यानी तीसरे नवरात्र पर हो सकता है. वहीं 1 अक्टूबर से कर्मचारियों का डीए बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा. इसके साथ ही अक्टूबर महीने में उनको पिछले 2 महीने के एरियर का भी पैसा मिल जाएगा.
38 फीसदी मिलेगा डीए
इस बार सरकार डीए में 4 फीसदी का ऐलान करने जा रही है, जिसके बाद में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा. कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी में बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा. बता दें बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई से लागू होगा तो कर्मचारियों को बकाया 2 महीने का पैसा एरियर के रूप में मिलेगा.
31550 रुपये होने पर कितनी बढ़ेगी सैलरी?
सातवें वेतन आयोग के मुताबिक, अगर आपकी बेसिक सैलरी 31550 रुपये है और डीए में 38 फीसदी का इजाफा होता है तो यहां जानिए कि आपकी सैलरी कितनी बढ़ जाएगी.
आइए कैलकुलेशन से समझे कि आपकी सैलरी में कितना इजाफा होगा (DA Calculation)-
बेसिक सैलरी – 31550 रुपये
महंगाई भत्ता 38 फीसदी – 11989 रुपये
मौजूदा डीए – 34 फीसदी – 10727 रुपये
कितना बढ़ेगा डीए – 4 फीसदी
मंथली सैलरी में इजाफा – 1262 रुपये
सालाना सैलरी में होने वाला इजाफा – 15144 रुपये