DA Hike कर्मचारियों की संशोधित डीए की दर 1 जुलाई, 2022 से लागू होगी। जल्द ही कर्मचारियों के खाते में इसका पैसा जारी कर दिया जाएगा।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते की दर 34 फीसद से बढ़ाकर 38 फीसद कर दी गई है। महंगाई भत्ते में वृद्धि की अधिसूचना वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग (डीओई) द्वारा जारी की गई है।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते की दर 1 जुलाई 2022 से मूल वेतन के 34% से बढ़ाकर 38% कर दी गई है।
मूल वेतन पर डीए की गणना
महंगाई भत्ते की गणना के लिए सैलरी स्ट्रक्चर में ‘मूल वेतन’ शब्द का अर्थ है सरकार द्वारा स्वीकृत सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन मैट्रिक्स में निर्धारित स्तर पर प्राप्त वेतन। मूल वेतन में कोई अन्य प्रकार का वेतन जैसे विशेष वेतन या भत्ते आदि शामिल नहीं है।
महंगाई भत्ते को FR9(21) के तहत वेतन के रूप में नहीं माना जाएगा
सरकार ने साफ कर दिया है कि डीए किसी कर्मचारी को मिलने वाले पारिश्रमिक का एक स्पेशल एलिमेंट है। इसे मौलिक नियम 9(21) के दायरे में वेतन में शामिल नहीं माना जाएगा। राशियों का पूर्णांकन
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि महंगाई भत्ते के भुगतान में 50 पैसे और उससे अधिक के हिस्से को अगले उच्चतर राशि में पूर्णांकित किया जा सकता है। साथ ही 50 पैसे से कम की राशि को नजरअंदाज किया जा सकता है।
रेलवे, रक्षाकर्मियों के लिए अलग आदेश
सशस्त्र बलों के कर्मियों और रेलवे कर्मचारियों के लिए रेल मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय द्वारा अलग-अलग आदेश जारी किए जाएंगे। संशोधित डीए दर डिफेंस सर्विसेज एस्टीमेट से भुगतान किए गए जाने वाले सिविलियन्स पर भी लागू होगी।कब आएगा बढ़े हुए डीए का एरियर
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सरकार डीए का एरियर रिलीज करना शुरू कर देगी। जल्द ही केंद्रीय कर्मियों और पेंशन पाने वालों के खाते में इसका पैसा आना शुरू हो जाएगा।