DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दशहरे से पहले DA की 17 सितंबर को हो सकती है घोषणा

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दशहरे से पहले DA की 17 सितंबर को हो सकती है घोषणा

7th Pay commission news DA Hike सेंट्रल अर्थात केंद्रीय कर्मचारियों को 17 सितंबर को मंहगाई भत्ता बढ़ने DA Hike की घोषणा के रूप में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन भी है।

कुल मिलाकर यह तो तय है कि केंद्रीय कर्मचारियों का इस बार दशहरे में ही दिवाली मनेगी. घोषणा के बाद नए महंगाई भत्ते का पैसा सितंबर के अंत तक उनके अकाउंट में क्रेडिट भी हो जाएगा. सूत्रों की मानें तो महंगाई भत्ते का औपचारिक घोषणा 28 सितंबर को होगी. महंगाई भत्ते का यह तोहफा दुर्गा नवरात्र में मिलेगा. सितंबर की सैलरी भुगतान में नए डीए जोड़ा जाएगा. अब महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा.

2276 रुपए बढ़ेगी सैलरी

7th Pay Commission में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है. कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपए है. महंगाई भत्ता 38 फीसदी के हिसाब से 18000 रुपए की बेसिक सैलरी वालों को सालाना DA में कुल इजाफा 6840 रुपए मिलेगा. कुल 720 रुपए महीना DA ज्यादा बढ़ेगा. अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट 56,900 रुपए पर सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27,312 रुपए मिलेगा. 34% के मुकाबले इस सैलरी ब्रैकेट वालों को 2276 रुपए ज्यादा मिलेंगे.

7th Pay Commission एक्सपर्ट्स का दावा है कि इस बार महंगाई भत्ता 4% बढ़ेगा. इसका सीधा लाभ एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा. दरअसल, AICPI-IW (All India Consumer Price Index- Industrial Worker) के जून 2022 के आंकड़े से साफ है कि महंगाई भत्ते में अच्छा खासा बढ़ेगा. इंडेक्स में कुल 0.2 प्वाइंट की तेजी आई. ये अब 129.2 पर पहुंच गया है. कर्मचारियों के महंगाई भत्ते इसी इंडेक्स के आधार पर तय होता है.

Exit mobile version