HOMEKATNIMADHYAPRADESH

दैनिक स्वतंत्र मत अमृतरास गरबा महोत्सव 2024 का भव्य सफल आयोजन, राहुल बाग में 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

कटनी। आदिशक्ति मां जगत जननी की विशेष आराधना के महापर्व पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दैनिक स्वतंत्र मत कटनी द्वारा विराट आयोजन राहुल बाग में किया गया, जिसमें करीब 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने गरबा के भव्य आयोजन में भागीदारी का निर्वाह किया। दैनिक स्वतंत्र मत गरबा उत्सव पारिवारिक माहौल से ओतप्रोत पारंपरिक परिधान के साथ लेकर कुछ नए-नए अंदाज में आप सभी का उत्साह के साथ समाज को एक नई दिशा दी है।

इस आयोजन के पीछे ट्रेनर्स एवं प्रतिभागियों की 10 दिन की कड़ी मेहनत के साथ दो दिवसीय गरबा महोत्सव राहुल बाग में 8 एवं 9 अक्टूबर को संपन्न हुआ।
कटनी नगर में ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश में 1000 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा गुजराती परंपरा पर आधारित गरबा महोत्सव में भाग लेकर इतिहास रचा है।
गरबा महोत्सव के मुख्य आयोजक संजय गुप्ता स्वतंत्र मत ब्यूरो चीफ एवं विकास गुप्ता आयोजक दैनिक स्वतंत्रमत प्रतिनिधि, अनामिका मिश्रा (अनामिका अकैडमी) विशेष सहयोगी मेहुल मित्तल, अवनीश दुबे, ईशान गुप्ता, अंकित अग्रवाल का रहा।
सफल मंच संचालन संजय शर्मा, डॉ स्वाति छीरौलिया, नीतू गुप्ता द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के विशेष सहयोगी प्रवीण बजाज (पप्पू भैया) राहुल बजाज, श्रीमती मेघा बजाज, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।.गरबा महोत्सव का विगत एक पखवाड़े से प्रशिक्षण दिया जा रहा था जिसमें प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा गरबा के विभिन्न स्टेप के गुण सिखाए गए। फाइनल प्रैक्टिस के बाद दिनांक 8 एवं 9 अक्टूबर को गरबा उत्सव का आगाज किया गया।

विशेष आकर्षण :–मुंबई से पधारे सिंगर, कंपोजर, प्रोड्यूसर, श्री हरदीप सिंह रतन द्वारा शानदार गानों की प्रस्तुति दी गई उनके आते ही उत्सव पंडाल में दर्शकों का जन सैलाब उमर पाड़ा।

प्रतिभागियों एवं दर्शकों के लिए राहुल बाग प्रंगरण में सुरक्षा के समुचित इंतजाम एवं सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था समुचित रूप से की गई। आमंत्रित गणमान्य जनों ने मां की आराधना गरबा उत्सव का भक्ति आनंद लिया। गरबा नृत्य के निर्णायक मंडल में सपना रमानी, श्रेया खंडेलवाल, कृति खरे प्रीति परोहा, प्रिंसी मोटवानी, दीक्षा शुक्ला का गैरपक्षपात निर्णय रहा।
मुख्य अतिथि दैनिक स्वतंत्रमत से पधारे प्रबंधक सुबोध दुबे जी, संपादक राजेंद्र मिश्रा जी का कटनी गरबा उत्सव में आगमन हुआ।

इस सुअवसर पर विशेष रूप से कटनी नगर निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, अनुज तिवारी, गुड्डा जैन, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंशु मिश्रा, डॉ राजीव बजाज, डॉ स्मिता बजाज, डॉ मनीष गट्टानी, डॉ सुषमा गट्टानी, डॉ रवि कुमार (एमजीएम हॉस्पिटल) जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट लॉयर डॉ नूपुर धमेजा, उद्योगपति ऋषभ मित्तल,अशीष मालवीय, रोहित साहू, रामरतन पायल, जिला अध्यक्ष दीपक टंडन, महामंत्री सुनील उपाध्याय, समाजसेवी प्रकाश आहूजा,शुभ प्रकाश मिश्रा कुशल प्रकाश मिश्रा, कटनी कोतवाली टीआई आशीष शर्मा, श्रीमती कल्याणी शर्मा, कल्पना दुबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर के अठेया, श्रीमती रतना मिश्रा, अर्पिता खरे, माही तिवारी, शालिनी सोनी, श्रुति चौदहा, पत्रकार अशोक वर्मा आशीष सोनी (यश भारत एडिटर), शिल्पी सोनी, आशीष रैकवार, समाजसेवी लखन साहू, नितिन चौदह, सुवि मेंहनी (राम राज्य) आशीष जायसवाल (तिरुमला ज्वेलर्स) निरंजन पंजवानी, कल्पना दुबे जी का स्वागत एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
दैनिक स्वतंत्रता अमृत रस गरबा के प्रायोजक अशीष मालवीय, रूपेश कोटवानी (जीके म्यूजिक), गौरव कुशवाहा (जेके ग्रुप), मिहिर चेलानी (फर्नीटो),(IFIT GYM), श्री राम साहू (प्रार्थना मोबाइल),
आशीष जयसवाल (तिरुमला ज्वेलर्स), रुस्तम भाई, डॉक्टर वंदना गुप्ता, प्रेम बत्रा, पवन मित्तल, डॉ अशोक चौदहा, अर्पित खरे (गोल्डन सिटी), रवि सचदेवा, उमेश सचदेवा (मुरली ढाबा), देवाशीष चड्ढा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button