HOMEKATNIMADHYAPRADESH

Katni: गाटरघाट में मिला नवजात का शव, पुलिस जुटी जांच में

कटनी। कटनी के गाटर घाट में आज सायं एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नवजात को किसने फेंका पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है।

मामला कोतवाली थाना क़े गाटर घाट स्थित नदी के किनारे का है। जहां यह नवजात शिशु, का शव बरामद हुआ। नवजात शिशु मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हजारों की भीड़ पहुंच गई जिसके बाद खबर लगने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी को यहां से हटाया।

पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। कटनी शहर के गाटरघाट नदी पर शिशु, मिलने की यह लगातार दूसरी घटना है। नवजात को ब्रिज से फेंकने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि दो महीने के भीतर नदी किनारे यह दूसरा नवजात मिला। कोतवाली सहित अन्य थानों को भी इस बारे में खबर दी गई है।

Related Articles

Back to top button