HOMEराष्ट्रीय

Death in lift लिफ्ट में फंसने से 26 साल की टीचर की मौत, आप भी रहें सावधान

Death in lift लिफ्ट में फंसने से 26 साल की टीचर की मौत

Death in lift मुंबई में शुक्रवार को हैरान करने वाली घटना सामने आई। जहां, लिफ्ट में फंसने की वजह से एक 26 साल की शिक्षिका की मौत हो गई। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के शिक्षिक स्कूल के लिफ्ट में फंस गई थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई। यह घटना उत्तरी मुंबई के उपनगर मलाड के चिंचोली बंदर के सेंट मैरी इंग्लिश हाई स्कूल में हुई।

पुलिस ने कहा कि जेनेल फर्नांडीस दोपहर करीब एक बजे दूसरी मंजिल पर स्टाफ रूम में जाने के लिए छठी मंजिल पर लिफ्ट का इंतजार कर रही थी। लिफ्ट में प्रवेश करने के साथ उसके दरवाजे बंद हो गए हैं चलने लगा। जिसकी वजह से जेनेल लिफ्ट में ही फंसी रह गई। जब तक किसी को अंदाजा लगता जेनेल बुरी तरह से चोटिल हो गईं थी।

Related Articles

Back to top button