Delhi Lockdown सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी तथा सुझाव के बाद देश की राजधानी दिल्ली में लॉक डाउन लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली को लॉक डाउन करने की घोषणा कर दी है।
सीएम केजरीवाल के आदेश के अनुसार दिल्ली में स्कूल, दिल्ली राज्य के सरकारी ऑफिस, सभी प्रकार के कंस्ट्रक्शन एवं प्राइवेट कंपनियों के ऑफिस बंद रहेंगे। राष्ट्रीय राजधानी से संबंधित गतिविधियों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
#WATCH | There was a suggestion in SC over complete lockdown in Delhi if (pollution) situation turns worse…We're drafting a proposal..which will be discussed with agencies, Centre…If it happens, construction, vehicular movement will have to be stopped:Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/TipgA0ySOq
— ANI (@ANI) November 13, 2021