HOME
Dera Case: डेरा समर्थकों ने पंजाब के 3 रेलवे स्टेशनों में लगाई आग
नई दिल्ली: साध्वी के यौन शोषण मामले में पंचकूला सीबीआई कोर्ट से डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंजाब के 3 रेलवे स्टेशन मानसा, बल्लुआणा, मलोट में आग लगा गर्इ है। वहीं लहरागागा में मोटरसाइकिलों को आग के हवाले किया गया है। साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने शांति बनाए रखने की अपील की है।
वक्त पर नहीं पहुंचे राम रहीम फैसला तयशुदा वक्त दोपहर 2:30 बजे नहीं सुनाया जा सका क्योंकि बाबा राम रहीम देर से कोर्ट पहुंचे थे। दरअसल, बाबा के काफिले से सिर्फ दो गाडिय़ों को कोर्ट तक आने की अनुमति थी। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, बाबा की गाड़ी को तो आने की मंजूरी मिल गई, लेकिन उनके साथ दूसरी गाड़ी के सिक्यॉरिटी क्लियरेंस पर पेच फंस गया। दूसरी गाड़ी में बैठे समर्थक सुरक्षा जांच कराने को तैयार नहीं थे। गुरमीत राम रहीम 800 गाडिय़ों के काफिले के कोर्ट के लिए रवाना हुए थे।