HOMEKATNIMADHYAPRADESH

जानलेवा हमले के बावजूद पुलिस ने दर्ज किया मारपीट का साधारण मामला, पुलिस अधीक्षक से न्याय संगत कार्रवाई करने की मांग

कटनी। ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम झिर्री में एक 40 वर्षीय महिला पर जानलेवा हमला किए जाने के मामले में पुलिस पर न्याय संगत कार्रवाई न करने का आरोप पीडि़त पक्ष ने लगाया है और एक शिकायत पुलिस अधीक्षक को देकर आरोपी के विरूद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन को दिए गए शिकायती पत्र की प्रति News24you को उपलब्ध कराते हुए पीडि़ता बेबी बाई पति राजेन्द्र सेन ने बताया कि उस पर लगभग एक माह पूर्व सुरेश लाल यादव ने उस समय लाठी व पत्थर से जानलेवा हमला किया था, जब वह अपने पति के साथ महुआ बीनने जंगल गई थी।

बेबी बाई ने बताया कि आरोपी ने पहले उस पर डंडे से हमला किया और जब वह जमीन पर गिर गई तो उसके सीने पर पत्थर पटक दिया। बेबी बाई को पहले गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल तथा बाद में जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार जारी है तथा हालत में सुधार नहीं हो रहा है, हालत यह है कि वह जीवन और मौत से संघर्ष कर रही है।

पीडि़ता का कहना है कि उस पर हमला करने वाला सुरेश लाल यादव थाना क्षेत्र का नामी बदमाश है तथा उसके विरूद्ध दर्जनों अपराध दर्ज हैं, उसकी पुलिस से सांठगांठ भी है। इसलिए जानलेवा मारपीट किए जाने के बावजूद पुलिस ने उस पर मारपीट की साधारण धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए उसको थाने से जमानत दे दी है। जिसके कारण आरोपी अब उसको मामला वापस लेने दबाव बनाते हुए फिर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी पर हत्या के प्रयास की धारा के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button