HOMEKATNIMADHYAPRADESH

भक्ति गीतों ने समा बांधा जलदेवता ने की मेहर की वर्षा चालीहा महोत्सव में रही धूम

कटनी। 09 जुलाई से 2024 से गुरूनानक वार्ड स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में चल रहे 40 दिवसीय भगवान झूलेलाल चालीहा महोत्सव के अवसर पर , झूलेलाल चालिहा समिति द्वारा रोजाना विविध, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। सुबह, शाम मंदिर मैं भजन कीर्तन, आरती, पल्लव व दीनबंधु भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

झूलेलाल चालिहा समिति द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है व प्रत्येक रविवार को प्रात 9 बजे से 11 बजे तक कटाईघाट के तट पर जल देवता की पूजा अर्चना भजन कीर्तन ,अखो पल्लव ,आरती व दीप दान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है व चालिहा महोत्सव मैं प्रत्येक रविवार को जल देवता के पूजन की श्रृंकला मैं आज अंतिम रविवार था जिसके कारण श्रद्धालुओं की काफ़ी भीड़ देखने को मिली इस अमर उड़ेरोलाल की आराधना मैं श्रद्धालुओं की साधना देखकर जल देवता ने वर्षा द्वारा उनका स्वागत किया और अंत मैं स्वल्पहार के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर सर्वश्री पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष मोहनलाल बत्रा त्रिलोकचंद भोजवानी,हरीश बहलानी, नेवंदराम खूबचंदानी, अमर चेतवानी, महेश बहलानी, अशोक बेसानी , मनोहरलाल बजाज , सुरेश गांधी, पं दिनेश शर्मा, वीरेंद्र लालवानी राजकुमार खीयानी, अशोक बेसानी, गोविंद सचदेवा , प्रेम बत्रा ,महेश रोचलानी, नारायण वलेचा , सुरेश बजाज , अमर पुरूसवानी, राज कुमार जयसिंघानी, मेंघराज खूबचंदानी, सुरेश पंजवानी , अशोक रोहरा , गोतम गलानी, गोप मोटवानी , मनोहर उधवानी, अशोक बजाज, संजय खूबचंदानी, , अजीत केसवानी ,महेश डोडानी ,मनीष मोटवानी,व सिंधी भावरन ग्रुप , सुपर ग्रुप एवं सुहींणा सिंधी ग्रुप व अनेक सामाजिक संस्थायों के सदस्य गण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे

Related Articles

Back to top button