HOMEKATNIMADHYAPRADESH

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप रॉयल कटनी द्वारा पर्युषण पर्व पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

कटनी। पर्वराज पर्यूषण पर्व के अवसर पर देवाधि देव 1008 पुष्पदंत भगवान के मोक्ष कल्याणक महा महामहोत्सव पर पूज्य 105 भावना मति माताजी एवं ससंघ के आशीर्वाद से दिगंबर जैन सोशल ग्रुप रॉयल कटनी को अष्टमी के दिन जैन बोर्डिंग हाउस कटनी में शांति धारा/पूजन/ एवं लाडू चढ़ाने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर आयोजित रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में जैन बोर्डिंग हाउस में ग्रुप के बच्चे अनि,अंतस,अंची,अतिक,नमो,कोपल,अर्चित,आश्वी,देवांश,सोहम कृतिका,चेरी द्वारा मोबाइल के साइड इफेक्ट पर प्रस्तुति दी गई एवं रुचि,दीप्ति,रुचिता,दीप्ति,सोनिया,
सोमा,ऋषिका द्वारा पपिट मंगलाचरण नृत्य की प्रस्तुति की गई और ग्रुप के प्रियंका तरुण जैन, शालिनी आशीष जैन, रूपांशु समकित जैन, रिया अमित जैन, आश्वी जिताशा द्वारा संस्कारी बहू नाटक की प्रस्तुति की गई।

मंच का संचालन अमित सिंघई द्वारा किया गया एवं व्यवस्था में रजत, मयंक, बंटी,दीपाली, रुचि का योगदान रहा । पर्युषण पर्व के अवसर पर रॉयल ग्रुप की कोपल जैन (पुत्री मयंक/दिप्ती जैन) एवम् देशना सिघईं (पुत्री सचिन/ सोनिया सिघईं) द्वारा तत्वार्थ सूत्र के अध्याय का वाचन
किया गया । सभी का आभार रॉयल ग्रुप के अध्यक्ष अंकित जैन द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button