Digvijay Singh गलत फोटो ट्वीट करने के मामले में बुरे फंसे दिग्विजय सिंह, FIR दर्ज
Digvijay Singh गलत फोटो ट्वीट करने के मामले में बुरे फंसे दिग्विजय सिंह, FIR दर्ज
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) एक गलत फोटो ट्वीट कर बुले फंस गए हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. खरगौन में रामनवमी जुलूस में हुई हिंसा के मामले में गलत फोटो ट्वीट करने को लेकर कांग्रेस नेता के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस (Police) ने एक्शन लिया गया है. उन पर आईपीसी की धारा 58/22 , u/s 153A(1), 295A,465 505(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. कांग्रेस नेता पर धार्मिक भावनाओं को आहत कर उन्माद फैलाने के आरोप लगाए गए थे.
दिग्विजय सिंह ने धार्मिक स्थल की फोटो ट्वीट कर उसे खरगौन का बताया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि तलवार, लाठी लिए लोगों का क्या धार्मिक स्थल पर झंडा लगाना सही है. गलत फोटो के साथ उन्होंने सवाल किया था कि क्या खरगौन प्रशासन ने हथियारों के साथ जुलूस निकालने की परमिशन दी थी. इस फोटो के साथ दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर भी हमला बोला था.
क्या ख़रगोन प्रशासन ने लाठी तलवार जैसे हथियारों को ले कर जुलूस निकालने की इजाज़त दी थी? क्या जिन्होंने पत्थर फेंके चाहे जिस धर्म के हों सभी के घर पर बुलडोज़र चलेगा? शिवराज जी मत भूलिए आपने निष्पक्ष हो कर सरकार चलाने की शपथ ली है।
1/n— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 12, 2022