HOME

कटनी के दिव्यांग शुभम ने फगवाड़ा में आयोजित पैरा ताइक्वांडो ओपन नेशनल चौंपियनशिप में जीता रजत पदक

पंजाब के फगवाड़ा में 9 से 10 नवम्बर तक हुई तृतीय पैरा ताइक्वांडो ओपन नेशनल चौंपियनशिप में देश भर के दिव्यांग खिलाड़ियों ने की भागीदारी

कटनी   जिले के तेवरी निवासी दिव्यांग शुभम ने फगवाड़ा में आयोजित तृतीय पैरा ताइक्वांडो ओपन नेशनल चौंपियनशिप में रजत पदक जीत कर पूरे देश में कटनी का नाम रोशन कर दिया।

तृतीय पैरा ताइक्वांडो ओपन नेशनल चौंपियनशिप प्रतियोगिता पंजाब के फगवाड़ा में 9 नवम्बर और 10 नवम्बर को आयोजित हुई। इसमें देश भर के प्रतिभाशाली दिव्यांगों ने अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाया। जिसमे कटनी जिले के दिव्यांग शुभम ने इस नेशनल चौंपियनशिप में पी-52 श्रेणी में रजत पदक जीत कर खेलों के राष्ट्रीय फलक में कटनी जिले का नाम रोशन कर दिया।

 अपने परिवार की माली हालत ठीक नहीं होने की वजह से फगवाड़ा जा कर प्रतियोगिता में शिरकत करने की उम्मीद छोड़ चुके दिव्यांग शुभम को सामाजिक न्याय विभाग से मदद मिली और उपसंचालक श्री नयन सिंह ने फगवाड़ा जाने के लिए ट्रेन का टिकट करवाया और स्वयं व्यक्तिगत रूचि लेकर जनसहयोग से राशि जुटाकर दिव्यांग शुभम को दिया। इन सबकी वजह से शुभम पैरा ताइक्वांडो ओपन नेशनल चौंपियनशिप में शामिल हो सके और रजत पदक जीतने में सफल रहे।

 जिले के तेवरी निवासी शुभम विश्वकर्मा पिता जय नारायण विश्वकर्मा 80 फीसदी अस्थिबाधित दिव्यांग हैं। खेल के प्रति इनकी बचपन से ही रूचि रही है, लेकिन पारिवारिक आर्थिक विपन्नता की वजह से वे स्पोर्ट्स व्हील चेयर नहीं ले पा रहे थे। ऐसे में जिले के सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक श्री नयन सिंह के अथक प्रयासों की वजह से उन्हें इसी साल बीते जुलाई माह में स्पोर्ट्स व्हील चेयर प्रदान की गई थी।इस स्पोर्ट्स व्हील चेयर की मदद से शुभम मध्यप्रदेश व्हील चेयर क्रिकेट टीम की ओर से मेहसाणा गुजरात में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।

सपनों को लगे पंख

 प्रतिभावान दिव्यांग शुभम विश्वकर्मा को खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने और जमकर प्रैक्टिस करने के लिए शासन द्वारा मिली स्पोर्ट्स व्हील चेयर के रूप में उनके सपनों को हकीकत का अमलीजामा पहनाने और उन्हें पूरा करने उम्मीदों के पंख लग गए।

Related Articles

Back to top button