जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय हाई स्कूल बिछुआ का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित लिपिक को एक दिवस के लिए किया गया अवैतनिक
कटनी– जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक संचालक विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनश्री जैन द्वारा सोमवार प्रातः शासकीय हाई स्कूल बिछुआ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शाला के सभी शिक्षक निर्धारित समय पर उपस्थित पाए गए और कक्षाएं भी विधिवत संचलित मिलीं। कक्षाओं के संचालन के दौरान छात्रों से प्रश्न पूछने पर उनके द्वारा संतुष्टिपूर्वक उत्तर दिया गया तथा शाला के विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता ठीक पाई गई। निरीक्षण के दौरान शाला के लिपिक श्री कमलेश गुप्ता को संस्था मे अनुपस्थित पाये जाने पर उन्हे आज दिवस के लिए आवेतनिक करनें के निर्देश दिए गए।
इस दौरान शाला के त्रैमासिक परीक्षा परिणाम कि समीक्षा भी की गई, तथा परीक्षा परिणम में सुधार लानें हेतु अभी से सार्थक प्रयास करनें के निर्देश शिक्षकों को दिए गए, साथ ही परीक्षा की सामाजिक विज्ञान की कॉपियों का भी अवलोकन किया गया। शिक्षकों द्वारा डेली डायरी अपडेट नहीं करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए डायरी को रोजाना अपडेट करने के निर्देश दिए गए। विदित हो कि शासकीय हाई स्कूल बिछुआ के छात्रों को शासन की योजना के तहत साइकिल का वितरण हो चुका है।