प्रभात फेरी के माध्यम से दीवाली नृत्य पुरूस्कार वितरण

कटनी। ग्राम जुहली में लगातार 27 महीने से निकाली जा रही प्रभात फेरी प्रातः 4.30 बजे से जिसमें बीच-बीच में धार्मिक आयोजन होते रहते है। इसी कड़ी में बाहरी कलाकारों द्वारा दीवाली नृत्य का कार्यक्रम सुरही मंदिर में हुआ जिसमें भारी संख्या में लोगों ने आनंद उठाया।

प्रभात फेरी जुहली में युवाओं, बच्चों के साथ बुजुर्ग भाग लेते है, इससे हमारी आने वाली पीढ़ी को भगवान और हमारी भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव होता है। गांव वालों का कहना है कि सुबह-सुबह गांव में राम नाम गूंजने से गांव में प्रभु राम की कृपा सदैव बनी रहती है। प्रभात फेरी जुहली के सूत्रधार पं. विनय द्विवेदी द्वारा दीवाली नृत्य पर पुरूस्कार वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्रेमलाल दुबे, रविशंकर तिवारी, राजकुमार दुबे, शिवदयाल दुबे, संतोष, पूरनलाल श्रीवास, अनिल दुबे, रामदेव श्रीवास, रमेश यादव, पुरषोत्तम यादव, विनोद दुबे, भोलू दुबे, शारदा, तरूण, नागेन्द्र, अमृतलाल, दादू पटेल, रमेश भरत पटेल एवं जुहला की टीम के साथ कई लोगों की उपस्थिति रही है।

 

Exit mobile version