HOMEKATNIMADHYAPRADESH

नशे में वाहन चलाना पड़ा महंगा, यातायात पुलिस ने की कार्यवाही, 20,000 का लगाया जुर्माना

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 01-07-2024 को यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी प्रभारी सूबेदार मोनिका खड़से एवं चौकी के स्टाफ द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक CG10BN9939 को रोककर चेक किया गया जिसमे वाहन चालक शराब का सेवन कर वाहन चलाता प्रतीत हुआ जिसका शासकीय जिला चिकित्सालय में मुलाहिजा कराने पर चिकित्सक द्वारा चालक के नशे में होने की पुष्टि की गयी।

 

उक्त वाहन के वाहन चालक रवि पिता अमन नाथ व वाहन मालिक विजयकांत गुप्ता पिता ब्रज किशोर गुप्ता के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185, 3/181, 5/180 माेटर व्हीकल एक्त के अन्तर्गत माननीय न्यायालय हेतु प्रकरण तैयार किया गया जिस पर दिनाँक 02-07-2024 को माननीय जिला न्यायालय कटनी द्वारा वाहन चालक व वाहन मालिक पर कुल 20,000/- रु का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।

 

महत्वपूर्ण भूमिका- सूबेदार मोनिका खड़से, सउनि राजेश कोरी, आरक्षक घनश्याम निषाद, अंकित आर्मो, दीपक चक्रवर्ती।

Related Articles

Back to top button