कटनी। पुलिस अभिजीत कुमार रंजन द्वारा आगामी आने वाले त्यौहारों नवरात्रि, दशहरा में अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति कोई व्यवधान उत्पन्न न कर सके इसके लिए संपूर्ण जिले में दिनांक 28-29.09.24 की रात्रि में काम्बिंग गश्त अभियान चलाया जाकर थाना क्षेत्र के गुण्डा बदमाशों को चैक करने, फरार वारंटीयों की पतासाजी कर उन्हें गिरफ्तार करने एवं संदिग्धों को चैक करते हुए अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देषित किया गया एवं विगत 10 वर्षों के महिला संबंधी अपराधों के अपराधियों को थाना बुलाकर पूछताछ करने और सक्रिय अपराधियों की बाउण्ड ओवर किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली कटनी निरी. आषीष कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी खिरहनी उनि. कुलदीप सिंह एवं चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उनि. अंकित मिश्रा के द्वारा अपने दल-बल के साथ पूरे क्षेत्र में रात भर सर्चिंग अभियान चलाकर निगरानी, गुण्डा बदमाशों की चैकिंग करते हुए उन्हें त्यौहारों के दौरान किसी प्रकार का विवाद न की समझाईश दी गई। साथ ही लंबे समय से फरार चल रहे कुल 15 स्थाई/गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
काम्बिग गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान संदेही अमर उर्फ अमन पिता राजकुमार निषाद एवं नितिन निषाद पिता कन्हैया लाल निषाद की तलाशी के दौरान उसके पास एक-एक बटनदार चाकू रखे पाए जाने पर 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। साथ ही अवैध शराब बेचते हुए पाए जाने पर आरोपी साहिल पिता संतोष निषाद के कब्जे से 16 पाव देशी मदिरा, आरोपी राजा ठाकुर पिता पप्पू ठाकुर के कब्जे से 22 पाव देशी मदिरा जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। के पूरे द्वारा अपने स्टाफ के साथ वृहद स्तर पर फरार वारंटियों की धरपकड़ हेतु दिनांक 29-30.10.2023 की रात्रि में अभियान चलाकर लंबे समय से फरार चल रहे 08 स्थाई वारंटियों एवं 10 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेष किया गया है।
काम्बिंग गष्त के दौरान अशांति फैलाने वाले 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस की कार्यवाही की गई है एवं 13 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126/135(3) बी.एन.एस.एस के तहत कार्यवाही करते हुए बाउण्ड ओवर की कार्यवाही की गई है।
थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार विगत 10 वर्षों के महिला संबंधी अपराधों के आरोपियों को थाना बुलाकर उनकी वर्तमान क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है और उनकी अपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए उन्हें विरूद्ध बाउण्ड ओवर की कार्यवाहियां लगातार की जा रही है। अपराधियों को अपराध न करने की सख्त हिदायतें दी गई है।
थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों निर्देशन व मार्गदर्शन में क्षेत्र में गुण्डा बदमाशों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाहियां अमल में लाई जा रही है ताकि आने वाले त्यौहारों में आमजन बिना किसी भय के स्वतंत्र रूप से त्यौहारों का आनंद ले सकें।
काम्बिंग गश्त के दौरान कार्यवाही में विशेष भूमिका
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक महोदय, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी खिरहनी उनि. कुलदीप सिंह, चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उनि. अंकित मिश्रा, उनि. अरूण पाल सिंह, सउनि. दिनेश सिंह बघेल, रामेश्वर प्रसार पटेल, दीपेन्द्र शर्मा, प्र.आर. अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, सूर्यकांत त्रिपाठी, महेन्द्र दुबे, अरूण पाण्डेय, सुधीर मिश्रा, सुशील पाण्डेय, मनोज पटेल, आर. अजय प्रताप सिंह, अभिषेक राय, राकेश त्रिपाठी, राहुल यादव, बुधराज सिंह, उपेन्द्र सिंह, राहुल तिवारी, जितेन्द्र सिंह, आकाश सिंह, सतीश सिंह, प्रवीण सिंह, विवेक मिश्रा, चंद्रभान मौर्य, आशीष सोनी, सौरभ तिवारी, मनु त्रिपाठी, सौरभ तिवारी अहम भूमिका रही।