E-Ticket अवैध ई-टिकट बनाने वाले दलालों पर RPF का शिकंजा कस कर 129 ई-टिकट जब्त किये हैं। यह कार्रवाई WCR के जबलपुर मण्डल के मैहर तथा भोपाल स्टेशनों में हुई।
रेल सुरक्षा बल द्वारा अनाधिकृत रूप से रेल टिकट बनाने वालों के विरुद्ध “ऑपरेशन उपलब्ध” अभियान के तहत कार्रवाई निरंतर जारी है। इसी कड़ी में अपराध खुफिया शाखा जबलपुर के निर्देशन पर जबलपुर मण्डल में आउट पोस्ट मैहर एवं भोपाल मंडल में पोस्ट भोपाल में आरपीएफ द्वारा कार्यवाही करते हुए 129 ई-टिकट की कीमत रूपये 1,87,424/- जब्त किया गया।
जबलपुर मण्डल
दिनांक 5.जनवरी को प्रभारी अपराध खुफिया शाखा जबलपुर के निर्देशन में अपराध खुफिया शाखा जबलपुर की टीम के सहायक उप निरीक्षक मोहनलाल द्विवेदी, प्रधान आरक्षक गजेंद्र प्रसाद गौतम, आरक्षक अंसार अहमद मंसूरी, मैहर पोस्ट से आरक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा के साथ संयुक्त रूप से रेलवे की ई- टिकिटों का अवैध करोबार करने वालो की निगरानी के दौरान कटनी रोड मैहर में सुप्रिया एम पी आनलाइन की दुकान से पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग कर ई टिकटों का वाणिज्यिक कारोबार की मुखबिर खास की सूचना पर पहुंचे, जहां पर दुकान संचालक अक्षय कुशवाहा, निवासी-हरदुआ कला थाना मैहर, जिला सतना, मध्य प्रदेश के कंप्यूटर सिस्टम को चेक करने पर उसमें पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग कर ई टिकट का कारोबार पाया गया। जिसमें एक लाइव ई टिकट कीमत रूपये 112/- तथा 51 उपयोग की जा चुकी टिकट जिनकी कीमत रूपये 25462/- सहित कुल 52 ई टिकटों की कीमत रूपये 25574/- तथा एक सीपीयू जप्ती पत्र के तहत जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु आरपीएफ पोस्ट मैहर को सुपुर्द किया गया।