Earthquake News: अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए हैं। बुधवार तड़के आए इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई हैं। ताजा खबर यह है कि अफगानिस्तान में इससे भारी तबाही हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 155 लोगों के मारे जाने की सूचना है। कहीं-कहीं मरने वालों का आंकड़ा 250 बताया जा रहा है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से करीब 44 किमी दूर था और 51 किमी की गहराई पर था।पाकिस्तान के लाहौर, मुल्तान, क्वेटा और कई अन्य इलाकों में झटके महसूस किए गए हैं। इस्लामाबाद में भी हल्का भूकंप महसूस हुआ है। इसी समय मलेशिया में भी 5.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है। भूकंप का केंद्र राजधानी कुआलालंपुर से 561 किमी पश्चिम में था।
पिछले महीने भी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था। तब खुजदार जिले में कम से कम 80 घर ढह गए थे, जिससे 200 से अधिक परिवार बेघर हो गए थे।
Rescue Mission started after At least 255 people have lost their live in the 6.1 magnitude #earthquake that jolted #Afghanistan pic.twitter.com/i4bXmnOywC
— Mumbai (@InfoMumbai) June 22, 2022