कटनी। विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए ईव्हीएम मशीनों को गणना टेबल तक पहुंचाने कृषि उपज मंडी पहरूआ परिसर स्थित स्ट्रॉग रूम को मतगणना के दिन रविवार 3 दिसंबर की सुबह 6 बजे निर्वाचन आयोग के गणना प्रेक्षकों की मौजूदगी में खोला जायेगा ।
स्ट्राँग रूम को खोले जाने की सूचना सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों को भी दी गई है ।
स्ट्राँग रूम को खोले जाने के समय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, उम्मीदवार एवं उनके निर्वाचन अधिकारी मौजूद रह सकेंगे ।
ईव्हीएम के स्ट्रांगरूम को खोलने के साथ ही डाकमत पत्रों की पेटियों को भी 3 दिसम्बर की सुबह 6 बजे राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांगरूम से निकाला जायेगा।