Electric Car Insurance : पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के चलते लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ रुख कर रहे हैं, इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि ईवी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों से महंगे होते हैं, लेकिन इन्हें खरीदने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी मुहैया कराई जाती है। ईवी की दौड़ अब लग्जरी सेगमेंट तक पहुंच गई है, हाल ही में BMW की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार BMW iX का फर्स्ट बैच पूरी तरह से सोल्ड आउट होने की खबर मिली। तो अब जैसे जैसे कारों की मांग बढ़ रही है, इनके इंश्योरेंस को लेकर ग्राहकों के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं, और यह चर्चा अब हाई कोर्ट तक पहुंच गई है।
कब होगी अगली सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के अनिवार्य बीमा के लिए निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर नोटिस जारी किया है। मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति नवीन चावला की खंडपीठ ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और दिल्ली सरकार से जवाब मांगते हुए मामले की अगली सुनवाई की तारीख 20 अक्टूबर तय की है। ध्यान दें, कि एडवोकेट रजत कपूर द्वारा दायर की गई जनहित याचिका में याची ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 146 के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए बीमा कवर पॉलिसी की मांग की थी।