कटनी। अधीक्षण अभियंता (संचा-संधा) वृत्त मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने आम नागरिकों को सूचित किया है कि कटनी शहर संभाग अंतर्गत 33 के. व्ही एवं 11 के.व्ही लाइनों के रखरखाव कार्य हेतु होने के कारण शुक्रवार 18 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा।
जिसके अंतर्गत 18 अक्टूबर को 11 के.व्ही सिटी-6, 19 अक्टूबर को 11 के.व्ही खिरहनी, 20 अक्टूबर को 11 के.व्ही बरगवां इंडस्ट्रियल, 22 अक्टूबर को 11 के.व्ही कछगवां फीडर, 23. अक्टूबर को 11 के.व्ही डन फीडर, 24 अक्टूबर को 11 के.व्ही एनकेजे फीडर, 26 अक्टूबर को 11 के. व्ही सायना फीडर, 27 अक्टूबर को 11 के.व्ही कलेक्ट्रेट, 28 अक्टूबर को 11 के.व्ही मानसरोवर एवं 29 अक्टूबर को 11 के.व्ही डन फीडरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से जुड़े उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित
विद्युत सप्लाई बाधित होने के दौरान साईं मंदिर के पीछे का क्षेत्र, पन्ना कोड, कुठला थाना पुरैनी, शिवाजी नगर, अहमदनगर, केडीसी कॉलेज, संत नगर, आधारकाप, रोशन नगर, सांईपुरम कालोनी, तुलसीनगर, दुबे कालोनी, दुर्गा चौक, राहुल बाग, जागृति कालोनी, वृंदावन कालोनी, महावीर कालोनी, डन कॉलोनी, पाठक वार्ड बरगवां, उड़िया मोहल्ला, मेन मार्केट, जैन कॉलोनी, मुंगाबाई कॉलोनी, छपरवाह, बिलगवां, मंगल नगर, सायना इंटरनेशनल, कलेक्ट्रेट, झिंझरी, मानसरोवर कॉलोनी, इमलिया से जुड़े समस्त उच्च दाब व निम्न दाब उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । आवश्यकतानुसार समयावधि घटाई अथवा बढाई जा सकती है। विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने के दौरान नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए अधीक्षण अभियंता ने खेद व्यक्त किया है।