HOMEKATNIMADHYAPRADESH

मुड़वारा रेलवे स्टेशन के सामने बनाए जा रहे ग्रेड सेपरेटर के पिलर से गिरा कर्मचारी, सुरक्षा मानको को दरकिनार कर कराया जा रहा कार्य

कटनी। मुड़वारा रेलवे स्टेशन के सामने बनाए जा रहे ग्रेड सेपरेटर के पिलर में कांक्रीट ग्राइंडिंग का कार्य रहा एक कर्मचारी नीचे गिर गया।

सुरक्षा मानको को दरकिनार कर कराया जा रहा कार्य, सेफ्टी बेल्ट नहीं लगाने से हुआ हादसा

पिलर से नीचे गिरने के कारण उसके कमर और सिर में गंभीर चोट आई है। जिसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर हुआ है।

कार्य के दौरान कर्मचारी सेफ्टी बेल्ट नहीं लगाया था। इसके साथ ही कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी भी की जा रही है।

 

पुलिस ने बताया कि एनकेजे थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी गोविंद तिवारी (34) शनिवार को ग्रेड सेपरेटर के लिए बनाए गए पिलर में चढ़कर कांक्रीट ग्राइंडिंग का कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर पिलर से फिसल गया और वहं नीचे गिर गया। एक लोहे की प्लेट भी पिलर से उसके ऊपर गिरी है। हादसे में उसके सिर और कमर में गंभीर चोट आई है। घायल कर्मचारी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रेड सेपरेटर के लिए कराए जा रहे कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। कर्मचारी सेफ्टी बेल्ट लगाकर कार्य करता तो हादसा नहीं होता है, लेकिन सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर कार्य कराया जा जा रहा है। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button