HOMEKATNIMADHYAPRADESH

मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ की बैठक में कर्मचारी हितेषी मुद्दों पर हुई चर्चा

कटनी। मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला कटनी के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके मीडिया प्रभारी मोहित बर्मन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज दिनांक 10नवंबर को रेस्ट हाऊस सिविल लाईन कटनी में जिला कार्यकारिणी की बैठक कर्मचारी हितेषी मुद्दों पर चर्चा एवं मांगों के निराकरण हेतु आयोजित की गई जिसमें 17नवंबर को शासन के समस्त विभागों में कार्यरत 20000 अंशकालीन कर्मचारी की मांगों जो कि 07वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरांत पूर्णकालिक किया जाए 10वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरांत स्थाई कर्मी का दर्जा मिले मृतक कर्मचारी के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए सेवा निवृत्ति के बाद कम से कम 05 लाख रुपए की अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाए मृत कर्मचारी के परिवार को शासकीय कर्मचारियों के समान 50000 रुपए उपादान की राशि का भुगतान हो इन मांगों के निराकरण हेतु नीलम पार्क भोपाल में आयोजित 17नवंबर को महाधिवेशन में कटनी जिले से सैकड़ों कर्मचारी सम्मिलित होंगे।

बैठक में संघ के पदाधिकारी राकेश जसूजा सौरभ सिंह अजय गौतम मनोज श्रीवास धर्मेंद्र राज नीलेश हरीश अजीमुद्दीन शाह रामनरेस तेजभान सदानंद हमीद कमलेश राकेश मनोज दाहिया प्रभु द्विवेदी राजेश विश्वकर्मा रत्ना ठाकुर ज्योति उषा खुशबू रीना विजय गर्ग बालकदास रामावतार प्रदीप अमर आदि उपस्थित रहे है।

Related Articles

Back to top button