उद्यमी सम्मेलन एवं फायर सुरक्षा पर संपन्न हुई कार्यशाला, लघु उद्योग भारती के तत्वाधान में हुआ आयोजन

कटनी। लघु उद्योग भारती द्वारा होटल अर्जुन पैलेस में उद्यमी सम्मेलन एवं फायर नियमों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उद्योगों के विकास एवं फायर नियमों की जानकारी प्रदान की गई ।

संगठन के महाकौशल अंचल के अध्यक्ष अनिल वासवानी एवं सचिव हरि सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया कि कटनी में लघु उद्योग भारती के कार्य को विस्तार देने के लिए एवं एमएसएमई को उद्योगों संबंधी आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए एकदिवसीय अंचल का उद्यमी सम्मेलन आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल, संगठन के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल, प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्रा, प्रदेश महामंत्री अरुण सोनी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक विपिन तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक सोनी, DIC GM ज्योति चौहान के साथ-साथ अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति रही ।

संपूर्ण आयोजन दो सत्रों में आयोजित किया गया जिसमें द्वितीय सत्र में नगर निगम से आए हुए फायर सुरक्षा संबंधी अधिकारियों द्वारा फायर नियमों की जानकारी प्रदान की गई एवं उसकी NOC लेने का क्या प्रावधान है एवं किन-किन को लेना अनिवार्य है यह संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई समस्त उद्योगों द्वारा फायर नियमों से संबंधित प्रश्नों को भी संबंधित अधिकारियों से पूछा गया ।

ग्राम शिल्प को प्रोत्साहित करने के लिए ईशान जैन एवं काजल सोंधिया द्वारा स्टॉल लगाया गया । आभार प्रदर्शन महिला इकाई अध्यक्ष प्रिया सोनी द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में महाकौशल अंचल के 24 जिलों से एवं कटनी नगर से लघु उद्योग भारती पदाधिकारी के रूप में अमित सिंघई ,निलेश विश्वकर्मा, मनीष सिंह, शरद सेठिया, राहुल जैन, अंकित गोयल, दीवान वासवानी सहित 300 से अधिक उद्यमियों की उपस्थिति रही ।

Exit mobile version