HOMEKATNIMADHYAPRADESH

विज़न वसुंधरा महोत्सव के तहत नालंदा विद्यालय में आयोजित हुआ पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम

कटनी। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कटनी के टीनएजर्स द्वारा गठित समूह “विजन” बीते तीन वर्षों से निरंतर प्रभावी कार्य कर रहा है। विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में इस वर्ष विज़न द्वारा “वसुंधरा महोत्सव” का आयोजन सप्ताहभर के जागरूकता कार्यक्रमों के रूप में किया गया, जो 17 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलेगा। महोत्सव के अंतर्गत नालंदा विद्यालय, सिविल लाइन, कटनी में विविध रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस शो, वेस्ट टू वंडर प्रदर्शनी और नुक्कड़ नाटक प्रमुख रहे।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती प्रीति सूरी उपस्थित रहीं। उन्होंने विजन द्वारा युवाओं के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विजन समूह के अध्यक्ष एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर आशुतोष माणके ने की। इस आयोजन की एक विशेष बात यह रही कि पूरा कार्यक्रम “जीरो वेस्ट” थीम पर आधारित था। सभी गतिविधियों में प्लास्टिक या अन्य प्रदूषणकारी वस्तुओं से परहेज़ किया गया और स्थानीय संसाधनों व पुनः उपयोग योग्य सामग्री का उपयोग किया गया। इस प्रयास ने बच्चों और शिक्षकों के बीच स्थायी जीवनशैली को लेकर सकारात्मक संदेश पहुँचाया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने वर्तमान पर्यावरणीय चुनौतियों जैसे – पेड़ो का कटना, प्लास्टिक उपयोग, जल प्रदूषण आदि मुद्दों को जीवंत अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने पृथ्वी, प्रकृति और जीवन संरक्षण से जुड़ी सुंदर आकृतियों को रंगों के माध्यम से उकेरा। फैंसी ड्रेस में प्रतिभागी बच्चों ने पेड़, नदी, धरती माता, एवं पर्यावरण योद्धाओं की भूमिका निभाई। वहीं भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने जलवायु परिवर्तन, प्रकृति का महत्व, और सतत विकास जैसे विषयों पर प्रभावशाली वक्तव्य दिए।
इस दौरान संस्था प्राचार्य जूही शीरवानी, काव्या गुप्ता, दीक्षा गुप्ता, राज जाटव, साहिल यादव, ओम तिवारी, परी खुचबंदिया, शिक्षकगण एवं छात्र उपस्थित रहे‌।

Show More
Back to top button