EPFO Latest News अब पुरानी कंपनी से मिनटों में कर सकेंगे PF ट्रांसफर यहां देखें सभी स्टेप्स

EPFO Latest News अब पुरानी कंपनी से मिनटों में कर सकेंगे PF ट्रांसफर यहां देखें सभी स्टेप्स

EPFO Latest News: अगर आप भी नौकरी करते हैं और आपने हाल ही में नौकरी बदली है तो यह आपके लिए काफी जरूरी खबर है। हाल ही में EPFO ने बताया है कि अब आप मिनटों में अपना पीएफ ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको बिल्कुल भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। भले ही आपने कितनी भी नौकरियों बदली हो उसके बाद भी आप अपनी पुरानी कंपनी के पीएफ बैलेंस को मौजूदा कंपनी के अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते हैं। आइए आपको बतातें है कि आप यह प्रक्रिया कैसे कर सकते हैं। जिसमें आपको बिल्कुल भी परेशान नहीं होना पड़ेगा।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरुरत

पीएफ को ट्रांसफर करने के लिए आपके पास में एक्टिव यूएएन नंबर और उसका पासवर्ड होना चाहिए। साथ ही आपके UAN नंबर में सभी जानकारियां भरी होनी चाहिए। बैंक अकाउंट नंबर, मोबाईल नंबर, आधार नंबर अपडेट होना चाहिए। साथ ही आपको बता दें कि जिन भी कंपनियों में आपने काम किया है उन सभी की मेंबर आईडी भी आपको दिख जाएगी। इसमें जो आईडी सबसे नीचे होगी वही आपकी मौजूदा कंपनी होगी। आपको व्यू पासबुक पर जाकर आपकी सभी कंपनियों के पीएफ बैलेंस दिख जाएंगे।

ऐसे चेक करें PF अकाउंट बैलेंस

Exit mobile version