HOMEज्ञानराष्ट्रीय

EPFO News: लाखों ईपीएफओ खाताधारकों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, खाते में आएंगे इतने रूपए

EPFO News: लाखों ईपीएफओ खाताधारकों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, खाते में आएंगे इतने रूपए

EPFO News: आप भी ईपीएफओ के सदस्य हैं तो दिवाली के बाद आपको खुशखबरी मिल सकती है। पीएफ खाता धारकों को सरकार उनकी जमा राशि पर ब्याज देगी सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार जल्द ही पीएफ अकाउंट होल्डर्स को उनके खातों में ब्याज की राशि देने वाली है। हालांकि अभी तक इस बारे में ईपीएफओ कार्यालय की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

कितना मिलेगा ब्याज?

पीएफ खाताधारकों को उम्मीद थी कि उनके खाते में ब्याज की रकम आ जाएगी। लेकिन अब दीपावली के बाद उनकी उम्मीद पूरी होगी। बता दें सरकार खाते में जमा राशि पर 8.1 प्रतिशत ब्याज देगी।

पैसा कंपनी और कर्मचारी द्वारा पीएफ खाते में जमा किया जाता है। इसमें बेसिक और डीए मिलाकर 24 फीसदी जमा होता है। यदि आपकी पीएफ की रकम हर महीने जमा हो जाती है, तो भी उस पर वार्षिक ब्याज मिलता है।

 

खाते में रकम की जांच कैसे करें?

 

– यदि आप पीएफ खाते में राशि चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर जाएं।

– यहां Our Services में जाकर For Employees पर क्लिक करें।

– इसके बाद मेंबर पासबुक पर क्लिक करें। UAN नंबर और पासवर्ड सबमिट करके लॉगइन करें।

– अब पीएफ अकाउंट का विकल्प चुनें। यहां आपको बैलेंस दिखाई देगा।

– आप SMS भेजकर भी अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

– इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG टाइप करें और 7738299899 पर एसएमएस करें। मैसेज में आखिरी तीन अक्षर भाषा के लिए हैं। अगर आप हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो HIN टाइप करें।

Related Articles

Back to top button