Credit Score खराब होने पर भी आप बैंक से ले सकते है parasnal loan बस करनी होगी ये प्रोसेस
Credit Score खराब होने पर भी आप बैंक से ले सकते है parasnal loan बस करनी होगी ये प्रोसेस
Credit Score खराब होने पर भी आप बैंक से ले सकते है parasnal loan बस करनी होगी ये प्रोसेसपर्सनल लोन काफी तेजी से मिल रहा है। बहराल आरबीआई की सख्ती के बाद काफी सारे बैंक पर्सनल लोन देने से मना कर रहे हैं। बैंक इसके लिए अच्छा खासा क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को चुन रहे हैं। वहीं अच्छे क्रेडिट स्कोर से अर्थ है कि जिनका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा है।
Also read: – DSLR कैमरा क्वालिटी के साथ smasung का धंधा मंदा करने आ गया Moto G84 का 5G स्मार्टफोन
Credit Score खराब होने पर भी आप बैंक से ले सकते है parasnal loan बस करनी होगी ये प्रोसेस
उसे बैंक लोन दे रहे हैं। यदि आपका सिबिल स्कोर 620 से कम है तो बैंक लोन देने से अस्वीकार कर रहे हैं। यदि आप भी लो क्रेडिट स्कोर से जूझ रहे हैं और बैंक लोन देने मना कर रहे हैं तो आप सबप्राइम पर्सलन लोन का रूख कर सकते हैं। आइए जानते है कि किस टाइप का पर्सनल लोन हैं और बैंक कैसे खराब क्रेडिट स्कोर पर भी पको दे देंगे
काफी सारे बैंक बदलत दौर में क्रेडिट स्कोर की जगह लोन लेने वाले की रीपेमेंट कैपेसिटी को देख कर लोन दे रहे हैं। ये तरीका ट्रेडिशनल लेंडिंग ले अलग है। जिसमें लोन सेक्शन मुख्य रूप से क्रेडिट स्कोर पर डिपेंड करता है। सबप्राइम पर्सनल लोन बैंक इन बातों को ध्यान में रखकर देते हैं।
Credit Score खराब होने पर भी आप बैंक से ले सकते है parasnal loan बस करनी होगी ये प्रोसेस
इनकम और रोजगार का ट्रैक रिकॉर्ड सबप्राइम पर्सनल लोन में बैंक क्रेडिट स्कोर नहीं चेक करते हैं। वह ये सुनिश्चित करते हैं। आपकी इनकम और रोजगार का ट्रैक रिकॉऱ्ड कैसा रहा है। यदि वह सतुष्ट हैं तो क्रेडिट स्कोर बेकार हने पर भी लोन दे देते हैं।
आपको कुल लोन की तुलना लोन से इनकम अनुपात का उपयोग करके आपकी इनकम से की जाती है तो हायर रेशियों बताता है कि आपको नए लोन को चुकाने में कठिन हो सकता है।
also read: – iPhone का सूपड़ा साफ़ करने आ गया Samsung Galaxy S23 Plus का 5G स्मार्टफोन प्रीमियम लुक के साथ
Credit Score खराब होने पर भी आप बैंक से ले सकते है parasnal loan बस करनी होगी ये प्रोसेस
इस पर डिपेंट करते हैं कि आप सबप्राइम लोन कितनी अच्छी तरह से चुकाते हैं यदि आप सबप्राइम लोन को रेगुलर रूप से समय पर अपना पेमेंट करते हैें तो आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ेगा। वहीं यदि आप पेमेंट चूक जाते है तो आपका क्रेडिट स्कोर काफी और खराब हो जाएगा।