Exam Special Train रीवा-राजकोट के बीच indian railway चला रही परीक्षा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें कहां कहां होगा स्टापेज
Exam Special Train रीवा-राजकोट-रीवा के बीच indian railway चला रही परीक्षा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें कहां कहां होगा स्टापेज
Exam Special Train रेल भर्ती बोर्ड (RRB) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) एग्जॉम 9 और 10 मई को आयोजित करेगा। इसमें लाखों परीक्षार्थी शामिल होंगे। उनकी सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन रीवा-राजकोट-रीवा के बीच चलेगी। भोपाल, संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) समेत सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, रतलाम रेलवे स्टेशनों पर भी ट्रेन रूकेगी।
ये रहेगी कोच कंपोजीशन
परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में एक वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, तीन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, आठ शयनयान श्रेणी, छह सामान्य श्रेणी और गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच रहेंगे। इस तरह ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे।
कब चलेगी ट्रेन
7 मई को रात 10.40 बजे रीवा से शुरू होगी
- गाड़ी संख्या 02194 रीवा-राजकोट परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 7 मई (शनिवार) को रीवा स्टेशन से रात 10.40 बजे प्रस्थान करेगी। सतना स्टेशन पर रात 11.50 बजे पहुंचेंगी। अगले दिन यानी 8 मई को यह ट्रेन रात 12.20 बजे मैहर, रात 1.25 बजे कटनी, रात 2.50 बजे जबलपुर, सुबह 4.05 बजे नरसिंहपुर, सुबह 4.38 बजे गाडरवारा, सुबह 5.15 बजे पिपरिया, सुबह 6.40 बजे इटारसी, सुबह 7.18 बजे होशंगाबाद, सुबह 9.20 बजे भोपाल, सुबह 9.50 बजे संत हिरदाराम नगर, सुबह 10.50 बजे शुजालपुर, दोपहर 12.50 बजे उज्जैन, दोपहर 1.58 बजे नागदा, दोपहर 2.35 बजे रतलाम, शाम 5.16 बजे गोधरा, शाम 6 बजे छायापुरी, शाम 6.35 बजे आनंद, रात 8 बजे अहमदाबाद, रात 9.28 बजे विरमगांव, रात 10.35 बजे सुरेंद्र नगर, रात 11.35 बजे वाकानेर और तीसरे दिन यानी 9 बजे को रात 12.45 बजे राजकोट पहुंचेंगी।
9 मई की रात 11.05 बजे राजकोट से चलेगी
- गाड़ी संख्या 02193 राजकोट-रीवा परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 9 मई (सोमवार) को राजकोट स्टेशन से रात 11.05 बजे शुरू होगी और रात 11.45 बजे वाकानेर स्टेशन पर पहुंचेंगी। अगले दिन यानी 10 मई की रात 12.53 बजे सुरेंद्र नगर, रात 1.55 बजे विरमगांव, रात 3 बजे अहमदाबाद, सुबह 4.18 बजे आनंद, सुबह 4.55 बजे छायापुरी, सुबह 5.50 बजे गोधरा, सुबह 8.20 बजे रतलाम, सुबह 9.33 बजे नागदा, सुबह 11.15 बजे उज्जैन, दोपहर 12.57 बजे शुजालपुर, दोपहर 2.25 बजे संत हिरदाराम नगर, दोपहर 3 बजे भोपाल, शाम 4.10 बजे होशंगाबाद, शाम 4.50 बजे इटारसी, शाम 6.05 बजे पिपरिया, शाम 6.43 बजे गाडरवारा, शाम 7.18 बजे नरसिंहपुर, रात 8.25 बजे जबलपुर, रात 9.50 बजे कटनी, रात 10.48 बजे मैहर, रात 11.15 बजे सतना और तीसरे दिन यानी 11 मई को रात 12.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।