HOMEKATNIMADHYAPRADESH

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान विसर्जन कुंडों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

कटाये घाट, मसुरहा घाट एवं अमीरगंज तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन प्रतिबंधित

कटनी – जिला प्रशासन द्वारा आगामी 17 एवं 18 सितंबर को जिला मुख्यालय स्तर पर नगर निगम द्वारा निर्मित जल कुंडों में श्री गणेश जी की प्रतिमा कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अलग- अलग विसर्जन कुंडों हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट्स नियुक्त किये जाकर शाम 5 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। संपूर्ण व्यवस्था का प्रभारी श्री प्रदीप कुमार मिश्रा उपखंड मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर अपर कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी डिप्टी कलेक्टर एवं श्री बी.के.मिश्रा तहसीलदार कटनी शहर की ड्यूटी गाटर घाट एवं मोहन घाट विसर्जन कुंड में लगाई गई है। जबकि डिप्टी कलेक्टर श्री विवेक गुप्ता एवं अजीत तिवारी तहसीलदार कटनी ग्रामीण की डियूटी पीरबाबा निवार नदी हनुमान विसर्जन कुंड की दोनों ओर की व्यवस्थाओं हेतु नियुक्त किया है।

टांसपोर्टनगर तालाब के पास स्थित विसर्जन कुंड हेतु श्री राकेश कुमार अधीक्षक भू- अभिलेख को, बाबाघाट विसर्जन कुंड हेतु शिवभूषण सिंह नायब तहसीलदार मुड़वारा -2, छपरवाह एवं बिलगवां घाट विसर्जन कुंड हेतु विवेक मूले अधीक्षक भू- अभिलेख, सिमरार नदी रपटा जुहला विसर्जन कुंड हेतु अतुलेश सिंह नायब तहसीलदार पहाडी, बजरंग कॉलोनी तट स्थित विसर्जन कुंड हेतु हर्ष वर्धन रामटेके सहायक अधीक्षक भू- अभिलेख और माई नदी विसर्जन कुंड में अमृता गर्ग सहायक अधीक्षक भू- अभिलेख कार्यपालिक मजिस्ट्रेट्स की डयूटी लगाई है।

कटायेघाट, मसुरहाघाट एवं अमीरगंत तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन प्रतिबंधित

गणेश विसर्जन पर्व पर कटायेघाट, मसुरहा धाट एवं अमीरगंज तालाब मे प्रतिमाओं का विसर्जन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इन घाटों में आदेश का पालन कराने हेतु आकाशदीप नामदेव अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button