HOMEKATNIMADHYAPRADESH

गौवंशियों को दुर्घटना से सुरक्षित बचाने बृज बिहारी सरकार की प्रेरणा से महापौर की अनुकरणीय पहल

वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण बजाज पप्पू टीम के साथ एक हजार गौवंशियों के सींगों में लगायेगे रेडियम बैंडस दूसरे चरण दो हजार

कटनी। बारिश के मौसम में कीचड से सूखी जगह को तलाशते गौवंशी सडक पर एवं नेशनल हाईवे में विचरण करते है जिससे तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर जख्मी हो जाते है अधिकतर रात्रि में मवेशी दुर्घटना का शिकार हो रहे है ।।मवेशियों को दुर्घटना से सुरक्षित बचाने नगर निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने ब्रज बिहारी सरकार की प्रेरणा से पशुसेवा की अनुकरणीय पहल की है।

महापौर के नेतृत्व में शहर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण बजाज पप्पू भैया एवं उनकी टीम द्बारा आज 17 अगस्त को रात 7 बजे से 12 बजे तक नगरीय क्षेत्र एवं नेशनल हाईवे में एक हजार गौवंशियों के रेडियम बैंडस स्टीकर लगाये जायेगे तत्पश्चात दूसरे चरण में दो हजार रेडियम बैंड लगाए जाएंगे।जिससे तेज रफ्तार वाहनों की रोशनी से चमकते रेडियम में चालक सतर्कता से मवेशियों को दुर्घटना से बचा सकता है।पशु सेवा के इस सराहनीय कार्य में आप मीडिया के सभी सम्मानित जन नगर के समस्त युवा एवं जागरूक लोग भी इस कार्य में सहभागिता निभा सकते है।

Related Articles

Back to top button