EXIT POLL सर्वे में गुजरात मे कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन 16 से 30 सीट का बताया जा रहा है वहीं बीजेपी को 151 सीटों तक पहुंचने का अनुमान है।
गुजरात मे तमाम सर्वे में बीजेपी की वापसी के संकेत मिलने लगे हैं.राज्य में कांग्रेस बुरी तरह पिछड़ते दिख रही है. आज तक एक्सिस माय इंडिया (Aaj tak-axis my india) के एग्जिट पोल में गुजरात के सबसे चुनावी आंकड़े आ रहे हैं. गुजरात में बीजेपी को 131-151 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को 16-30 सीटें और आम आदमी पार्टी को 9-21 सीटें मिलने का अनुमान है. गुजरात में पिछली बार बीजेपी ने 99 सीटें जीती थीं.
गुजरात में सोमवार को दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान हो गया है. विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. लेकिन नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं. राज्य में दोनों चरणों में 182 सीटों पर मतदान हुआ है. यहां 27 साल से बीजेपी की सरकार है. आजतक एक्सिस माय इंडिया ने गुजरात में 42156 लोगों से बात करके निष्कर्ष निकाला है.