शुक्रवार को एक युवक बैग लेकर और शूटबूट में कलेक्टोरेट पहुंचा। वहां जाकर कलेक्टर के स्टेनो को बताया कि कलेक्टर पद पर ज्वाइनिंग देने आया है। वह 2020 बेच का है और उसकी नियुक्ति राष्ट्रपति ने की। उसने अपना नाम एम शाक्य बताया। इतना सुनते ही पहले तो स्टेनो सकते में आ गए। बाद में मामला समझते हुए उन्होंने बात करना जारी रखा और पुलिस को बुला लिया। इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।

युवक स्कूटर से कलेक्टोरेट आया था। हलांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि युवक कहां का है और कहां से आया है । पुलिस युवक को अपने साथ ले गई और अब उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ही मामले का पूरा खुलासा होगा। जैसे ही कलेक्टोरेट के अन्य कर्मचारियों को फर्जी कलेक्टर की बात पता चली तो वे कलेक्टर कार्यालय के सामने एकत्रित हो गए।