HOMEKATNIMADHYAPRADESH

साध्वी जन कल्याण समिति द्वारा बड़वारा मे शुरू किया गया किसान केयर सेंटर

कटनी। तहसील बड़वारा ज़िला कटनी में साध्वी जन कल्याण समिति के द्वारा जय खाद बीज भंडार पर किसानों के उत्थान के लिए किसान अन्नदाता केयर सेंटर की शुरुआत की गई।

इस अवसर पर किसान अन्नदाताकार्ड धारक किसानों को खेती में उपयोग करने हेतु निःशुल्क हुमिक एसिड व जिंक की थैलिया वितरित की गई ।इस मौके पर मौजूद किसानों को किसान अन्नदाता केयर सेंटर के माध्यम से मार्केट रेट से 10%से कम क़ीमत पर खाद व खेती सम्बंधित कीटनाशक दवाइयां उपलब्ध कराई गई ।

यह छूट किसान अन्नदाता कार्ड धारकों के लिए आगे भी जारी रहेगी ।

इस अवसर पर सैकड़ों किसानों व बड़वाड़ा सरपंच सुनैना बाई ,सरपंच मझगबा गोपाल सिंह ,सरपंच बरेड़ा शिव मंगल सिंह ,सरपंच रुपौनद कमलेश यादव ,और शिव चरण चौधरी(चन्नी), दिनेश चौधरी,जय सूर्यवंशीं ,अध्यक्ष साध्वी निगम ,नरेंद्र कनोजिया ,अभय निगम ,अभिषेक कुशवाह ,जनवी बर्मन की उपस्थिति रही।

 

Related Articles

Back to top button