25 किसान संगठनों के नेताओं ने कृषि कानूनों का किया समर्थन, 30 को वार्ता

#FarmLaws: केंद्र सरकार ने 30 दिसंबर ने दोपहर 2 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में किसानों को बैठक के लिए बुलाया है। इस बैठक में प्रदर्शनकारी किसानों से अहम चर्चा होने की संभावना है। इससे पहले देश भर के 25 किसान संगठनों के नेता और प्रतिनिधियों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात की और उन्हें नए कृषि कानून के समर्थन में पत्र सौंपा। इसकी जानकारी कृषि मंत्री ने ट्वीट करके भी दी। उन्होंने बताया कि आज देश भर से आये विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने नए कृषि सुधार बिलों के समर्थन में ज्ञापन दिया और कहा कि ये सभी बिल किसानों के हित में हैं, इन्हें वापस नहीं लिया जाना चाहिए। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने बताया कि किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया। किसानों ने नए कृषि कानून को देश हित में बताया।

Exit mobile version