Fd Interest Rates प्राइवेट सेक्टर के लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, नई दरें 11 अक्टूबर से ही लागू हो गई हैं।
बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) पर ब्याज दरों में 0.75 फीसदी तक का इजाफा किया है। यह पिछले दो महीनों में दूसरा मौका है, जब बैंक ने FD के रेट्स बढ़ाए हैं। HDFC बैंक में अब 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करने वाले निवेशकों को 3 से 6 फीसदी के बीच ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 3.50% से 6.75% होगी।
HDFC Bank की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, बैंक ने 7 दिन से 29 दिन की अवधि पर ब्याज दरें 0.25 फीसदी बढ़ाकर 3 फीसदी कर दिया है। वहीं 30 दिन से 60 दिन की अवधि वाले FD पर ब्याज दर को 3.25% से बढ़ाकर 3.50% कर दिया गया है।