Fixed Deposit interest Rate: FD पर SBI से भी ज्यादा ब्याज दे रहे ये बैंक, जानें 1 से 5 साल तक के रेट

FD पर SBI से भी ज्यादा ब्याज दे रहे ये बैंक, जानें 1 से 5 साल तक के रेट

Fixed Deposit interest Rate जो लोग निवेश तो करना चाहते हैं लेकिन रिस्क नहीं उठाना चाहते, उनके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक अच्छा ऑप्शन है. लेकिन बीते कुछ महीनों से FD पर ब्याज दरें काफी कम हुईं हैं, जिसकी वजह से निवेशकों में इसे लेकर रूझान थोड़ा कम हुआ है. लेकिन हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में  जो 1 से लेकर 5 साल तक की FD पर सबसे ज्यादा ब्याज की पेशकश कर रहे हैं.

SBI ने भी बढ़ाई है FD पर ब्याज

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर (fixed deposit interest rate) में बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपये और इससे ज्यादा के डॉमेस्टिक बल्क टर्म डिपॉजिट के ब्याज पर गई है. 2 करोड़ रुपये से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये नए एफडी इंटरस्ट रेट्स 15 दिसंबर 2021 से प्रभावी हो गए हैं. बैंक ने एफडी रेट को 0.10 फीसदी बढ़ाया है. लेकिन इसके बाद भी SBI सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले टॉप 5 बैंको की लिस्ट में शामिल नहीं है.

1साल की FD

IndusInd बैंक- 6% सालानाR

BL बैंक- 6% सालानाD

CB बैंक- 5.55% सालानाबं

धन बैंक- 5.50% सालाना

IDFC फर्स्ट बैंक- 5.25% सालाना

2 साल की FDn

dusInd बैंक- 6% सालानाR

BL बैंक- 6% सालानाD

CB बैंक- 5.50% सालानाबं

धन बैंक- 5.50% सालाना

Axis बैंक- 5.40% सालाना

3 साल की FDR

BL बैंक- 6.30% सालानाI

ndusInd बैंक- 6% सालानाD

CB बैंक- 5.95% सालानाI

DFC फर्स्ट बैंक- 5.75% सालाना

साउथ इंडियन बैंक- 5.50 सालाना

5 साल की FD

RBL बैंक- 6.30% सालानाI

DFC फर्स्ट बैंक- 6% सालानाI

ndusInd बैंक- 6% सालानाD

CB बैंक- 5.95% सालाना

Axis बैंक- 5.75% सालाना

Exit mobile version