Fixed Deposit Scheme: पोस्ट ऑफिस की ब्याज दर बढ़ने के बाद बैंकों की एफडी के भी अच्छे दिन आ रहे हैं। बैंकों द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज की दरों में बदलाव किया जाता है।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने अपनी एफड की ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक ने FD की ब्याज दरों में वृद्धि की है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड एक स्पेशल FD स्कीम लेकर आया है। इस स्कीम में कम समय के लिए निवेश कर सकते हैं। वहीं अधिक ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं। बैंक की स्पेशल स्कीम में यदि कोई वरिष्ठ नागरिक 181 दिन वाली एफडी में निवेश करता है, तो 9 प्रतिशत तक ब्याज का फायदा मिलेगा। वहीं रिटेल निवेशक को 8.50% ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
एफडी पर मिल रहा ब्याज
7 दिन से लेकर 14 दिन में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। 15 दिनों से 45 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 4.75 प्रतिशत के ब्याज दर मिल रहा है। वहीं 46 दिन से 60 दिन में मैच्योर होने वाले एफडी में 5.25 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से ब्याज मिलेगा।
181 दिनों वाली स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर कस्टमर्स को 8.50% ब्याज
वहीं 61 दिन से 90 दिनों की अवधि वाली एफडी में 5.50 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा। 91 से 189 दिन वाली FD में 5.75 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा। इसके अलावा 181 दिनों वाली स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर कस्टमर्स को 8.50% ब्याज दर का लाभ मिलेगा।182 दिनों से लेकर 364 दिनों वाली एफडी पर 6.75 प्रतिशत ब्याज दर लाभ मिलेगा।