Food licence MP Bhopal जिले में सब्जी से लेकर समोसा बेचने वाले कारोबारियों तक के लिए खाद्य लाइसेेंस और पंजीयन कराना अनिवार्य हो गया है। इतना ही नहीं पान की गुमठी लगाने वालों के लिए भी यह जरूरी हो गया है। यदि बिना पंजीयन के कारोबार करते हुए पाए गए तो दो लाख और लाइसेंस नहीं होने पर पांच लाख तक का जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। शहर में 12 स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं, जिन पर कारोबारी पंजीयन और लाइसेंस बनवा सकते हैं।
इन सभी कारोबारियों के पास होना चाहिए पंजीयन और लाइसेंस
शहर में दूध, किराना, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, फल-सब्जी, पानीपुरी, चाट, पोहा, समाेसा, पान की गुमठी, टिफिन सेंटर, ट्रांसपोर्टर, राशन दुकानें, वेयर हाउस, केटर्स, शासकीय-अशासकीय संस्थाओं में संचालित कैंटीन एवं सभी
खाद्य कारोबारियों को जो खाने-पीने की सामग्री का निर्माण, भंडारण, परिवहन और विक्रय करते हैं। उनके लिए पंजीयन कराना और लाइसेंस कराना अनिवार्य हैं। देवेंद्र दुबे ने बताया कि ऐसे खाद्य कारोबारियों को जिनका