HOMEKATNIMADHYAPRADESH

ट्रांसपोर्टरों के व्यवस्थापन हेतु महापौर ने नगर निगम परिसर में ट्रांसपोर्टरों, निगम अधिकारियों, जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग के साथ की बैठक

बैठक में ट्रांसपोर्टरों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु समस्त विभाग के अधिकारी रहे मौजूद

कटनी। शहर के विकास एवं यातायात व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने हेतु शहर में ट्रांसपोर्टरों के व्यवस्थापन को लेकर नगर निगम द्वारा आज दिनांक 26 जून बुधवार को महापौर प्रीति संजीव सूरी,एसडीएम प्रदीप मिश्रा निगमयुक्त विनोद कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में समस्त ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक आयोजित की गई।उक्त बैठक में महापौर सूरी एवं निगमायुक्त शुक्ल द्वारा सभी ट्रांसपोर्टरों से बात करते हुए कहा कि व्यवस्थापन हेतु सभी को अविलंब तीन दिवस में बिल्डिंग परमिशन दिया जाएगा एवं निगम द्वारा अन्य प्रकाश,पेयजल इत्यादि समुचित व्यवस्थाएँ भी की जा चुकी है अतः सभी जल्द से जल्द बिल्डिंग परमिशन लेते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ करें ताकि अन्य नये ट्रांसपोर्टरों के व्यवस्थापन हेतु भी शासन से बात कर उनको भी व्यवस्थित किया जा सके।

व्यवस्थापन हेतु आने वाली अन्य समस्याओं जैसे आर्थिक सहायता हेतु बैंक ऑफ़ बड़ौदा के चीफ़ मैनेजर कपिल कुमार,यातायात की समस्याओं हेतु यातायात प्रभारी राहुल पांडेय,ट्रांसफार्मर इत्यादि की समस्या हेतु एमपीईबी के संभागीय अभियंता मुकेश महोबे उपस्थित रहे एवं सभी अधिकारियों द्वारा संपर्क सूत्र देते हुए कहा गया की व्यवस्थापन में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु प्रशासन आपके साथ है।

महापौर,एसडीएम निगमायुक्त द्वारा सभी से अपील करते हुए कहा है कि सभी ट्रांसपोर्टरों के व्यवस्थापन हेतु नगर निगम एवं प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी आप सभी से भी शहर के विकास हेतु सहयोग की अपील है।

बैठक के दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक,प्र सहायक यंत्री सुनील सिंह,आदेश जैन,प्र स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं शहर के ट्रांसपोर्टरों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button