भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
155 मरीजों की हुई निःशुल्क जांच और दी गई दवाइयां
कटनी – भारतीय रेडक्रास सोसायटी कटनी के तत्वावधान में बैलटघाट प्राथमिक शाला अम्बेडकर वार्ड कटनी में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कर 155 मरीजों की निःशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदान की गई।
जिसमें जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं समर्पण फाउण्डेशन दिल्ली से आये चिकित्सा दल द्वारा 155 मरीजों की निःशुल्क जॉच की गई एवं निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गई।, दो मरीजों को बैशाखी एवं तीन वृद्धों को निःशुल्क छड़ी और एक मरीज को निःशुल्क वाकर प्रदान किया गया।
चिकित्सा दल में डॉ० यशवंत वर्मा सिविल सर्जन सह-अधीक्षक जिला चिकित्सालय,डॉ० मनीष चन्द्र मिश्रा, डॉ० संयुक्ता द्विवेदी, डॉ० मोहित श्रीवास्तव, डॉ० राजेश श्रीवास्तव, के अलावा शरद सिंह वघेल, विवेक पटेल, प्रियता सिंह एवं समर्पण फाउण्डेशन के डॉ० संतोष रानी के चिकित्सा दल द्वारा निःशुल्क चिकित्सकीय सेवायें प्रदान की गई।
शिविर में श्री शशांक श्रीवास्तव भारतीय रेडक्रास सोसायटी के राज्य कोषाध्यक्ष, सुशील कुमार शर्मा चेयरमेन, उपाध्यक्ष लालजी शर्मा,रमेश खण्डेलवाल कोषाध्यक्ष, अग्रज लहरिया, सुशील कुमार यादव, उत्तम रैकवार की उपस्थिति रही।