10 जून को विजय मेमोरियल हॉस्पिटल में लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
कटनी। शहर के प्रथम महापौर विजेन्द्र मिश्र (राजा भैया) द्वारा बस स्टैंड स्थित विजय मेमोरियल हॉस्पिटल में आगामी 10 जून सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
का आयोजन किया गया है सुबह 9:00 से दोप. 12:00 तक।
जिसमे नागपुर शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर सामान्य और गंभीर देखभाल चिकित्सक, मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत वानखेडे हृदय रोग, दमा, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, थायराइड की बिमारी, ब्रेन संबंधित बीमारियां श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुजाता त्रिपाठी महिलाओ की बीमारी का सम्पूर्ण इलाज, नॉर्मल डिलीवरी, सिजेरियन ऑपरेशन, बच्चेदानी का ऑपरेशन वैद्य योगेश गौतम हर्बल एवं होम्योपैथी विशेषज्ञ गठिया एवम वात रोग का संपूर्ण इलाज, गुर्दे एवम पेशाब की पथरों का बिना ऑपरेशन इलाज की महारथ रखने बाले डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा आगामी दिनों में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
श्री मिश्र ने शहर व आसपास के नागरिकों से अपील की है वो इस स्वास्थ्य शिविर में पहुँच कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकते है। यह परीक्षण पूरी तरह से निःशुल्क है।