गैजेट

Galaxy A5 2018 के स्पेसिफिकेशन हुए लीक

Galaxy A5 2018 के स्पेसिफिकेशन हुए लीक

गैजेट डेस्‍क। कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung का एक नया स्मार्टफोन “SM-A5300” मॉडल नंबर के साथ GeekBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है, जिसे Samsung Galaxy A5 2018 या Galaxy A5 Pro नाम दिया जा सकता है. इस लिस्ट में इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस की जानकारी भी दी गई है।
Samsung Galaxy A5 (2016) स्मार्टफोन का मॉडल नंबर “SM-A510x” था, वहीं Galaxy A5 (2017) का मॉडल नंबर “SM-A520x” था तो अब उम्मीद की जा रही है कि यह नया हैंडसेट जिसका मॉडल नंबर SM-A5300 है Galaxy A5 (2018) हो सकता है।
GeekBench की लिस्ट में SM-A5300 को सिंगल कोर टेस्ट में 1591 पॉइंट्स मिले हैं और मल्टी-कोर टेस्ट में 5706 पॉइंट्स मिले हैं. Geekbench की लिस्ट के अनुसार, यह स्मार्टफोन 6GB रैम, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 1.84 GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है और एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलता है।
अभी इस स्मार्टफोन की कीमत या उपलब्ध्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन हम इस फ़ोन से सम्बंधित जानकारी आपके साथ शेयर करते रहेंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button