स्वच्छता के साथ हो गणेश विसर्जन, पेंटिंग बनाकर दिया संदेश

कटनी- आगामी 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी में सभी लोग अपने घरों में विराजमान गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगे, यह देखा जाता है कि प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही प्लास्टिक में अन्य पूजन सामग्री को भी नदियों में फेंक दिया जाता है, जिससे नदियां तो स स्वच्छ होते ही है साथ ही धार्मिक आस्थाओं को भी ठेस पहुंचती है। इसी कड़ी में पर्यावरण संरक्षण समूह विज़न के टीनएजर्स ने गाटरघाट एवं मोहन घाट में “स्वच्छ विसर्जन अबकी बार” पेंटिंग के माध्यम से विसर्जन के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखने का संदेश दिया है। छात्रों ने प्रशासन से भी इस बात का ध्यान रखने का आग्रह किया है की विसर्जन के दौरान पर्यावरण संरक्षण का ध्यान अवश्य रखा जाए।

इस दौरान दीक्षा गुप्ता, अंबिका पटेल, अक्षिका नामदेव, साहिल यादव, स्मृति बर्मन, दीपाली कुम्हार तथा अन्य टीनएजर्स की सहभागिता रही।

Exit mobile version