हमें हमारी मेन रोड लौटा दीजिए, नहीं तो रेल रोको आंदोलन होगा

कटनी। स्थानीय व्यापारियों की एक अति आवश्यक बैठक ईश्वर कृपा काम्प्लेक्स में क्षेत्रीय पार्षद एडवोकेट मौसूफ बिट्टू की अध्यक्षता में आयोजित की गई उक्त बैठक में अनेक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें की साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य विषयों पर सभी व्यापारियों ने अपने अपने विचार रखें और निष्कर्ष भी निकले इसके पश्चात मुख्य प्रस्ताव क्षेत्रीय पार्षद एडवोकेट मौसूफ बिट्टू द्वारा रखा गया और सभी को अवगत कराया गया की कुछ ट्रेन ऐसी हैं जो कि कटनी जंक्शन में रेलवे स्टेशन से होते हुए तो गुजरती हैं लेकिन यहां पर रुकती नहीं है और अन्य कटनी के मुड़वारा-साउथ जैसे अन्य दूर स्टेशनों पर काफी देर समय तक रूकती हैं जिस पर हम सबको विचार कर सामूहिक रूप से मांग करना चाहिए कि उन ट्रेनों का अल्प समय का स्टॉपेज भी मुख्य रेलवे स्टेशन पर होना चाहिए भले ही वह थोड़े समय के लिए हो लेकिन होना चाहिए जिस पर सभी व्यापारियों ने एक सुर में इस मांग को जायज-उचित ठहराया और ध्वनि मत से इस मांग को आगे बढ़ाने की मांग की।

सभी व्यापारियों द्वारा यह व्यक्त किया गया कि ऐसी मांग जनहित में पूरी होनी चाहिए जिससे की स्टेशन रोड,बरही रोड,नई बस्ती, खिरहानी क्षेत्र,दुबे कॉलोनी वालों को बहुत राहत हो जाएगी जिन्हें अनावश्यक दूर-दूर कटनी के रेलवे स्टेशनों पर जाना पड़ता है उन्हें यहां काफी राहत हो सकती है और मेन स्टेशन रोड की चमक भी बढ़ जायेगी व्यापारियों का व्यापार भी बढ़ेगा और आमजनमानस को इसका लाभ भी मिलेगा जिस पर विस्तारपूर्वक चर्चा करने के पश्चात यह निर्णय लिया गया कि इस मांग को उचित प्लेटफार्म पर पहले रखा जाएगा उनसे मांग की जायेगी और मांग पूरी ना होने की दशा में आंदोलन का मार्ग भी अपनाया जाएगा।

व्यापारी जनों की बैठक में मुख्य रूप से किशोर वाधवानी, सचिन तिवारी, गोलू मंगवानी,कमलेश पोपटानी,पवन केलवानी, विक्की होतवानी,किशोर रमानी,हीरा पोपटानी,मोहित गुप्ता, शमीम भाई, दिलीप भाशानी, अज्जू टोपनानी, टिप टोप भाटिया जी आदि व्यापारिजन उपस्थित रहे.

 

Exit mobile version