शक्ति आराधना शारदेय नवरात्र का पर्व कल से, सजने लगे मातारानी के दरबार

कटनी। शारदेय नवरात्र का पर्व कल तीन अक्टूबर गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। यह पर्व अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से ही शुरू होता है। शक्ति की भक्ति करने के लिए लोग तैयार हैं और मातारानी के मंदिरों को भी सजाया गया है। कई जगह तैयारी अंतिम चरण में है। दुर्गा पूजा पंडालों को भी सजाया जा रहा है। गुरुवार से नौ दिवसीय नवरात्र पर्व आस्था और विश्वास के साथ विशेष पूजा अर्चना के साथ शुरू हो जाएगा, जो लोग पूरे नौ दिन व्रत रखते हैं उन्होंने इसके लिए तैयारी कर ली है। यह है घट स्थापना का मुहूर्तः जालपा माता मंदिर के मुख्य पुजारी बिहारी लाल महाराज ने बताया कि घट स्थापना का पहला शुभ मुहूर्त तीन अक्टूबर को सुबह छह बजकर 15
मिनट से सात बजकर 22 मिनट तक रहेगा। दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर में है जो अभिजीत है। यह बहुत शुभ माना जाता है। यह मुहूर्त सुबह 11 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। दोपहर का यह मुहूर्त 47 मिनट का है जो ज्यादा शुभ है। पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाने की होड़ः जिला मुख्यालय में 124 पूजा पंडाल सजाए जा रहे हैं यह संख्या पंचमी से और भी बढ सकती है। क्योंकि कुछ स्थानों पर पंचमी को प्रतिमा की स्थापना होती है। पूजा समितियां पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाने की होड़ में हैं। बिजली व्यवस्था बेहतर ढंग से की जा रही है।

ट्रेनों से ले जा रहे दुर्गा प्रतिमा

कटनी जिले से आसपास लगे जिलों मे सतना, मैहर, अमरपाटन, ब्यौहारी, सिंगरौली, भुसावल जैसे जिलों मे लगातार कई वर्षो से ट्रेनों से माँ दुर्गा की प्रतिमा ले जाने का सिलसिला हर बार की तरह इस बार भी जारी रहा।

शहर मे एक से एक आकर्षक होंगे दुर्गा पंडाल

कटनी शहर मे हर वर्ष की तरह इस बार भी दुर्गा पंडालो क़ो सजाने मे कोई भी समिति पीछे नही रही सब आकर्षक साज सज्जा मे जुटे रहे कालकत्ता से आये कलाकारो ने शहऱ की प्रमुख दुर्गा व काली ज़ी की प्रतिमाओ क़ो भव्यता दी कल से पंडालो मे स्थापना का दौर शुरू होगा शहर क़े झंडाबाजार सुभाष चौक आजाद चौक शेर चौक धंती बाई गांधी स्कूल पहरुआ ग़ल्ला मंडी घंटाघर सब्जी मंडी पुराना बस स्टेण्ड सराफा बज़ार कपड़ा बज़ार हिरा गंज गर्ग चौराहा पुत्रीय शाला हीरागंज सिविल लाइन कचहरी चौक सिंधु भवन द्वाराका भवन गाटर घाट बस स्टेण्ड माधव नगर एनकेजे बिश्राम बाबा काली माता मंदिर सहित शहर क़े अन्य स्थानो मे दुर्गा पंडाल सजेंगेl

Exit mobile version