HOMEज्ञान

Gold and Silver Price in MP : पुष्य नक्षत्र से 450 रुपये सस्ता हुआ सोना-चांदी,

Gold and Silver Price in MP : पुष्य नक्षत्र से 450 रुपये सस्ता हुआ सोना-चांदी,

धनतेरस के लिए बाजार सजकर तैयार हैं। खरीदारी के लिहाज से वर्ष के सबसे खास दिन माने जाने वाले धनतेरस पर सुबह से लेकर आधी रात बाजारों में भीड़ नजर आएगी। सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए धनतेरस और भी ज्यादा लाभ देती दिख रही है। पुष्य नक्षत्र के मुकाबले धनतेरस पर दोनों कीमती धातुओं के दाम में नरमी आ चुकी है। इन तीन दिनों में सोने और चांदी दोनों के दामों मं 450 रुपये की गिरावट इंदौर के बाजार में दर्ज हुई है। वही् इस सप्ताह में सोना 500 रुपये सस्ता हो चुका है।

शुक्रवार को इंदौर सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 51300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। पुष्यनक्षत्र पर सोना 51750 रुपये प्रति दस ग्राम बिका था, जबकि सोमवार को सोना 51900 रुपये प्रति दस ग्राम था। इसी तरह, चांदी के दाम पुष्य नक्षत्र वाले दिन 57100 रुपये प्रति किलो थे। शुक्रवार को शुद्ध चांदी 56650 रुपये प्रति किलो बिकी।आमतौर पर धनतेरस पर सोना-चांदी बाजार में तेजी रहती है, लेकिन इस बार दाम घटने का रुख शुभ दिन पर खरीदी करने वालों की खुशी दोगुनी कर रहा है। इस बार पंचांगों के चलते धनतेरस का पर्व 22 और 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा और ये दो दिन छुट्टी भी होने के कारण ज्वेलर्स को अनुमान से बेहतर कारोबार की उम्मीद है। परंपरागत मुहूर्त में गहनों के साथ ही शादी-ब्याह वालों की भी प्री-बुकिंग में कम से कम 10-15 फीसद की वृद्धि का अनुमान है। धनतेरस के अवसर पर इंदौर में ढाई सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button