Gold Diamond in CG छत्तीसगढ़ के इन जिलों में मिले सोने और हीरे के भंडार
Gold Diamond in CG छत्तीसगढ़ के इन जिलों में मिले सोने और हीरे के भंडार
Gold Diamond in CG: अगर यह खबर सही होती है तो बेहद Good News दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार और तीन केंद्रीय संस्थानों ने बीते कुछ सालों में प्रदेश के 200 स्थानों में सर्वे किया. इसमें काफी मात्रा में खनिज मिला है. सर्वे रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में अपार सोने का भंडार मिला है. इसके साथ ही 108 क्षेत्रों में खनिज की पुष्टि हुई है. इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर हीरा, सोना, लीथियम और टिन सहित 10 से अधिक धातुओं के बड़े भंडार मिले हैं.
इन जिलों में मिले सोने और हीरे के भंडार
छत्तीसगढ़ में हीरे के पुराने चिन्हित क्षेत्र गरियाबंद के अलावा महासमुंद, जशपुर और जांजगीर-चांपा में अलग-अलग जगह हीरे की मौजूदगी प्रमाणित हुई है. इसके साथ ही सोने के छोटे-बड़े भंडार महासमुंद और जशपुर के अलावा कांकेर में मिले हैं.
छत्तीसगढ़ की लिए अच्छी खबर
प्रदेश में इतने मात्रा में खनिज और धातुओं का मिलना छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर है. इससे प्रदेश में आने वाले समय में राजस्व में बढ़ोत्तरी होगा. इससे प्रदेश के विकास में पंख लग जाएंगे. इस तरह से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार होगा.