Breaking Gold Robbery कटनी में सोना लूटने की सबसे बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले 2 संदिग्ध लुटेरे पकड़े गए!
Manappuram Gold Loan Finance Robbery कटनी में सोना लूटने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार!
Manappuram Gold Loan Finance Robbery कटनी के इतिहास में सबसे बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों में से 2 संदिग्धों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी हासिल होने की खबर मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस से इनकी मुठभेड़ भी हुई। दो बाइक भी ज़ब्त हुई हैं।
सूत्रों के अनुसार ये लुटेरे मंडला निमास में पकड़े गए हैं। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने जिन 2 युवकों को पकड़ा वो बक्सर बिहार के रहने वाले बताए गए हैं। इनके साथ कितने और लोग थे यह पता करने की कोशिश की जा रही है।
कई दिन से रेकी कर रहे थे Gold Loan Finance Robbery
पुलिस को शक है कि बीते कई दिनों से ये फाइनेंस बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे थे आज जैसे ही लोन फाइनेंस कंपनी का दफ्तर खुला इन लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। उधर खबर है कि एक मोटरसाइकिल झुकेही में भी मिली है। शायद लुटेरे पुलिस को चकमा देने के लिए अलग अलग दिशाओं में भागे। जल्द खुलासा होने की उम्मीद है।
लगभग 8 करोड़ रुपये की लूट Gold Loan Finance Robbery
आपको बता दें कि कटनी में लगभग 8 करोड़ रुपये कीमती 15 किलो सोना सोना था करीब 3 लाख रुपये नगद कटनी के मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर से लुटेरे बिल्कुल फिल्मी इस्टाइल से बन्दूक की नोक पर ले उड़े। जिले ही नहीं प्रदेश में इस लूट के चर्चे के बाद प्रदेश में सघन नाकाबंदी की गई है। खुद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संज्ञान लेकर बदमाशों को पकड़ने के आदेश दिए।
news updating…